5260mAh की बैटरी और 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला दुनिया का पहला सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
शाओमी ने जब से मोबाइल मार्केट में कदम रखा है तभी से तहलका मचा रखा है। क्योंकि यह कंपनी शुरू से ही किफायती कीमत में बेहतर कैमरे, दमदार बैटरी और तेज प्रोसेसर के साथ एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। जिसकी वजह से बहुत ही काम समय में ये कंपनी पुरे देशभर में फेमस हो गया। वैसे आज हम Mi CC9 Pro स्मार्टफोन की बात करेंगे, कंपनी ने इस फ़ोन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन में बेहतरी कैमरे दिए हैं, साथ ही इसके स्पेसिफिकेशन भी काफी दमदार है।
डिस्प्ले: 6.47 इंच
मुख्य कैमरा: 108MP+12MP+5M+20MP+2MP
सेल्फी कैमरा: 32MP
प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 730जी एसओसी
आंतरिक: 64/128/256 जीबी
रैम: 6/8 जीबी
बैटरी: 5,260mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉइड 9 पाई
Mi CC9 Pro की कनेक्टिविटी और बैटरी
इस फोन को तीन रैम वेरियंट में पेश किया है जिसमें 6 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,799 चीनी युआन जोकि भारत में लगभग 28,000 रुपये होगी, वही 8 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 3,099 चीनी युआन भारत में लगभग 31,000 रुपये है जबकि इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 3,499 चीनी युआन भारत में लगभग 35,000 रुपये होगी।