ई-कॉमर्स कंपनियों की फेस्टिव सेल की शुरुआत काफी अच्छी रही है। अमेजन ने कहा है कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के शुरुआती 48 घंटों में उसके प्लेटाफॉर्म पर 1.1 लाख विक्रेताओं को ऑर्डर मिले हैं।

खास बात यह है कि ज्यादातर ऑर्डर देश के छोटे शहरों से आए हैं। अमेजन की ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ 17 अक्टूबर को शुरू हुई है। अब तक अमेजन पर 5000 से ज्यादा विक्रेताओं ने 10 लाख रुपये की बिक्री कर डाली है।

वहीं फ्लिपकार्ट का कहना है कि बिग बिलियन डेज सेल के 3 दिन के अंदर जो उनके प्लेटफॉर्म पर सेल हुई वो पिछले साल 6 दिनों में हुई थी। फ्लिपकार्ट की सेल 16 अक्टूबर से शुरू हुई थी और इसकी अर्ली एक्सेस और शुरू होने के 3 दिन के अंदर अब तक इसके 70 से अधिक विक्रेता करोड़पति और लगभग 10000 विक्रेता लखपति बन गए हैं।

अमेजन प्लेटफॉर्म पर नए ग्राहकों की संख्या में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। इन नए ग्राहकों में से 91 फीसदी छोटे शहरों-कस्बों (महानगरों और शीर्ष 40 शहरों से अलग) से आए हैं।

Related News