इंटरनेट डेस्क। देश में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है। देश में इस बार भी सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 19 अप्रेल को मतदान होगा। वहीं सातवें चरण के चुनाव 1 जून को होंगे। चार जून को परिणाम आएगा। चुनाव से पहले अभी वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया जारी है। अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे अधिक हो गई है तो आप घर बैठे ही मतदाना सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। आज हम आपका इसका आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

ये है प्रोसेस:
- सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
- अब आपको इसमें फॉर्म 6 के ऑप्शन पर क्लिक कर मोबाइल नंबर के साथ अपनी आईडी बनाकर लॉगिन करना होगा।
-अब फॉर्म 6 के ऑप्शन पर क्लिक कर राज्य, जिला और शहर का चुनाव करें।

- इसके बाद मोबाइल नंबर, एड्रेस, विधानसभा क्षेत्र, माता-पिता या पैरेंट्स की वोटर आईडी नंबर और नाम आदि जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होगी।
- अब आधार नंबर, जन्म तारीख दर्ज करने के बाद आधार कार्ड की फोटो और जन्म प्रमाण पत्र की फोटो अपलोड कर कैप्चा कोड डालें और फॉर्म को सबमिट कर दें।

-इस प्रकार से आपका प्रोसेस पूरा हो जाता है।
-अब करीब एक माह आपके घर पर वोटर कार्ड पहुंच जाएगा।

PC: paytm

Related News