बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया बड़ा फैसला, परीक्षाएं होगी निरस्त

भारत में 17 जून को Samsung अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A21s को लांच करने जा रही है, यह फोन पंच-होल डिस्प्ले के साथ आएगा,Galaxy A21s स्मार्टफोन में 6.5 इंच के Infinity-O डिस्प्ले मिलेगा, यह फोन ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और रेड कलर में मिलेगा। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी।

कोरोना संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब 20 जून से होगा.....
ये फोन 2 वेरिएंट में पेश होगी जोकि 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 64GB में वेरिएंट में आएगी. फोन की इंटरनल स्टोरेज को 512 GB तक बढ़ाया जा सकेगा. फोन की कीमत 15,000 से 20,000 रुपये के आस-पास हो सकती है।

सिर्फ 34 साल में इतने करोड़ प्रॉपर्टी के मालिक बन गये थे सुशांत सिंह राजपूत


Galaxy A21s में 2GHz octa-core प्रोसेसर मिलेगा, यह फोन Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी सेंसर 48MP + 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा+ 2MP का मैक्रो+2MP का ही डेप्थ सेंसर मिलेगा. इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें फेस अनलॉक और रियर माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. अभी हाला ही में Samsung ने Galaxy A31 को भारत में लांच किया था.

Related News