सिर्फ 34 साल में इतने करोड़ प्रॉपर्टी के मालिक बन गये थे सुशांत सिंह राजपूत
अब हाल ही में बॉलीवुड ने एक जाने माने स्टार को खोया है हम बात कर रहे है सुशांत सिंह राजपूत की, क्या आप जानते है सिर्फ 34 की उम्र आने तक सुशांत के पास कितना सारा पैसा आ गया था? आप शायद इस बारे में इमेजिन भी न कर सके, बिहार से महज सपने लेकर मुंबई आने वाले सुशांत ने इतनी सी उम्र में अपनी 60 करोड़ रूपये की सम्पति बना ली थी।
आपको बता दे वो महँगी कार और बाइक्स के शौक़ीन थे, पहले उनकी मार्किट वैल्यू इतनी ज्यादा नही थी लेकिन अभी हाल ही में उनकी वैल्यू बढ़ी और देखते ही देखते सुशांत सिंह राजपूत ने हर फिल्म के लगभग 5 करोड़ चार्ज करने शुरू कर दिए थे, उनके पास में बांद्रा में एक आलीशान फ्लैट था जो कि मुंबई का बड़ा पोश इलाका माना जाता है।
उनके पास में एक बीएमडब्लू की बाइक, लैंड रोवर कार और एक बड़ी ही शानदार स्पोर्ट्स कार भी थी जिसे लेकर के वो कई दफा घुमते हुए नजर आ जाते थे.,सुशांत की लाइफ अपने आप में इतनी लग्जरी थी कि एक आम आदमी तो शायद इमेजिन भी नही कर सकता है।