जब से भारत में जिओ आया है उसके बाद से ही टेलिकॉम जगत में काफी ज्यादा हलचल मचा हुआ है। बात करे जियो की तो मौका कोई भी रिलायंस जियो हमेशा अपन सस्ता प्लान दे कर ग्राहकों को खुश कर देता है, जियो के कारण ही आज के समय में सभी टेलिकॉम कंपनियां बड़ी प्रतिस्पर्धा झेलने और किफ़ायती प्लान लांच करने पर मजबूर हो गई है। जिओ की वजह से ही आज बहरत देश इंटरनेट यूज़ करने में सबसे आगे है।


आपको बता दे की इस बीच रिलायंस जियो ने भारत में डिजिटल उड़ान नाम का डिजिटल साक्षरता अभियान शुरू किया है,जिसका फायदा देश के 30 करोड़ लोगों को मिलेगा, और जियो डिजिटल उड़ान अभियान के तहत हर शनि वार को,लोगों को जियो फोन के फीचर और सभी तरह के एप को इस्तेमाल करने का तरीका और इंटरनेट पर सुरक्षित रहने का तरीका और टिप्स बताया जायेगा, जिससे लोगो को इंटरनेट की दुनिया में बहुत लाभ मिलेगा

इस अभियान के जरिये देश के गांव और कस्बो में रहने वाली आबादी को ऑडियो और वीडियो के मदद से 10 भाषाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे लोगों को बहुत आराम रहेगा इस सेवा की मदद से लोगो को सोशल मीडिया में एक्टिव रहने को बताया जायेगा। जियो का ये अभियान देश के 13 राज्यों की 200 जगहों पर लांच किया जा रहा है, आपको बता दे की कंपनी अपने काम में निरंतर लगी हुई है |

Related News