पूरे देश में कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। लोग घर में ही मन बहलाने के अलग-अलग तरीके ढ़ूढ़ रहे थे। ऐसे में हमारे लिए मन बहलाने का एक तरीका टीवी देखना भी था। मगर हम इन सबके बीच थिएटर पर बैठकर सिनेमा के आनंद लेने को मिस कर रहे थे। ऐसे में हाल ही में टेक ब्रैंड द्वारा Zebronics Juke bar 9700 Pro Soundbar को पेश किया गया है। इसके इस्तेमाल से आप घर में ही थिएटर का अनुभव कर सकते है।

Zebronics Juke bar 9700 Pro Soundbar एक प्रीमियम डिवाइस है जिसकी बिल्ड क्वालिटी और मटीरियल काफी शानदार दिया गया है। इस साउंडबार में सामने दाए तरफ जेब्रोनिक्स और बाए तरफ Dolby Atmos की ब्रैंडिंग दी गई है। वहीं इसके ऊपर चार बटन, पावर, मोड और वॉल्यूम कंट्रोल के लिए दिए गए है। सबवूफर पर सामने जेब्रोनिक्स की ब्रैंडिंग मिलती है और क्वॉलिटी बिल्ड इसमें भी दिखता है। साउंडबार पर सामने छोटा सा LED डिस्प्ले दिया गया है, जिसपर इन्फॉर्मेशन शॉ होता है। Zebronics Juke bar 9700 Pro साउंडबार आपको यूएसबी, AUX और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ एक HDMI (ARC) और दो HDMI पोर्ट्स का ऑप्शन देता है।

इसके ऑडियो परफॉर्मेंस की बात करें तो साउंडबार में 32 वॉल्यूम लेवल दिया गया है। इसमें दिया गया चार फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स और दो अपवर्ड फेसिंग स्पीकर्स प्ले होते ही आपको एक अलग ही ऐहसास दिलाता है। इसमें थिएटर जैसा अनुभव प्रदान करने के लिए साउंडबार में Dolby Atmos, Dolby TrueHD, Dolby Digital plus और Dolby Surround का सपॉर्ट दिया गया है जो कि आपके टीवी को होम थिएटर में बदलने के लिए काफी है। आपको यह डॉलबाई ऑटमोस आउटपुट फ्लिपकॉर्ट पर केवल 17,999 रुपये कीमत में आसानी से मिल जाएगी।

Related News