Reliance Jio ने पेश किया सबसे सस्ता प्लान, 40 रुपये से भी कम में मिलेंगे ये Benefits
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज जियो ने जियोफोन यूजर्स के लिए 100 रुपये के शानदार रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किये हैं। जानकारी के लिए बता दें की इन दोनों प्लान्स में से एक की कीमत 39 रुपये है, तो वहीं दूसरे की कीमत 69 रुपये रखी गई है।
जियो के 39 रुपये वाले प्लान के फायदे
जियो फोन के 39 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 100MB डेटा मिलता है। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की भी सुविधा मिलती है। यूजर को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ही मुफ्त मिलेगा।
जियो के 69 रुपये वाले प्लान के फायदे
जियो के 69 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की ही है। इसमें यूजर्स को 0.5GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की भी सुविधा दी जाती है। यूजर को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन ही मुफ्त मिलेगा।
जियो का फ्री कॉल और रिचार्ज ऑफर
RELIANCE JIO ने कोरोना काल में Jio Phone यूजर्स के लिए हर महीने 300 मिनट फ्री आउटगोइंग मिनट का ऐलान किया था। जियो फोन यूजर्स के लिए कंपनी ने बाय वन गेट वन की सुविधा भी दी है। जिसमें एक जियो फोन रिचार्ज पर उसी कीमत का दूसरा रिचार्ज पैक मुफ्त मिलेगा।
Jio Phone यूजर्स के लिए हर महीने 300 मिनट फ्री आउटगोइंग सुविधा भी लाया है जो कोरोना महामारी के दौरान उन्हें उपलब्ध करवाई जाएगी।