वैसे जब भी खूबसूरती का जिक्र होता है तो सबसे पहले हमें बॉलीवुड एक्ट्रेस का ध्यान आता है, लेकिन आज हम आपको मणिपुर की रहने वाली 27 वर्षीय की खूबसूरत किन्नर के बारे में बताएँगे जिसका नाम बिशेष हुइरेम है। बिशेष हुइरेम किन्नर है जो 9 नवंबर को थाईलैंड में होने वाले मिस इंटरनेशनल क्वीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेकर पूरा मणिपुर में अपना नाम रोशन किया है।

हिंदुस्तान के मणिपुर राज्य की वादियां जितनी खूबसूरत हैे, उतनी ही खूबसूरत है मणिपुर एक किन्नर, जिसका नाम है बिशेष हुइरेम, ये एक ऐसी किन्नर जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। उसकी खूबसूरती का यह आलम है कि उसके चेहरे पर जिसकी भी निगाह पड़े, वो बस उसे देखता ही रह जाए।

बिशेष हुइरेम ने 9 नवंबर को थाईलैंड में होने वाले मिस इंटरनेशनल क्वीन ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेकर अपनी प्रसिद्धि को मणिपुर और मणिपुरी बोले जाने वाले पड़ोसी क्षेत्र असम, बांग्लादेश और म्यांमार से परे ले जाना चाहती हैं।

Related News