Realme X3 और Samsung Galaxy M30s का जबरदस्त मुकाबला, जानिए कौन है बेहतर
स्मार्टफोन तो बहुत लांच होते है लेकिन ये पहचान करना कि कौन सा फ़ोन बेहतर है आजकल थोड़ा मुश्किल है , वैसे आज हम 6000 mAh की बैटरी के साथ इस समय Samsung Galaxy M30s और Galaxy M21 स्मार्टफोन ही बाजार में उपलब्ध है, लेकिन अब चीन की स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भी अपना 6000mAh की बैटरी वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है।
आपको बता दे हम जिस फ़ोन की बात कर रहे है वो Realme X3, है जिसमे 4,200mAh की बैटरी और 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस होंगे, इतना ही नहीं इनमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ SoC और 12GB तक के RAM ऑप्शन है,इतना ही नहीं अब Realme X3 का Pro वर्जन भी लॉन्च किया गया है।
कुछ समय पहले तक 4000mAh और 5000mAh की बैटरी वाले स्मार्टफोन काफी चर्चा में थे, लेकिन अब ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए स्मार्टफोन अब 6000mAh की बैटरी के साथ आने लगे हैं, जिसकी शुरुआत सबसे पहले Samsung ने की थी,Samsung Galaxy M30s और Galaxy M21 दोनों ही 6000mAh की बैटरी से लैस हैं. 13199 रुपये (4GB+64GB) से शुरू होती है, जबकि Galaxy M31s की कीमत 6000mAh से शुरू होती है. ये दोनों ही स्मार्टफोन क्वालिटी और परफॉरमेंस के हिसाब से काफी बेहतर हैं. दोनों ही स्मार्टफोन 48MP ट्रिपल कैमरे से लैस हैं. इसके अलावा दोनों ही फोन्स में 6.4 इंच का डिस्प्ले लगा है।