शाओमी के ये 2 स्मार्टफोन हुए हद से ज्यादा सस्ता, मिलेगा पॉपअप सेल्फी कैमरा
अगर आप बजट में अपने लिए फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने बड़े स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। शाओमी ने अपने जिन फोन की कीमत में कमी है उनमें MiA3 और Redmi K20 Pro शामिल हैं।
Mi A3 की स्पेसिफिकेशन: फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 मिलेगा। इसमें 6.08 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले एमोलेड मिलेगी। अलावा एमआई ए3 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4 जीबी/6 जीबी रैम और 64जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर है।
फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। इस फ़ोन में आपको 4030mAh की बैटरी मिलेगी। फोन के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा।
Redmi K20 Pro की स्पेसिफिकेशन: इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। रेडमी के20 प्रो में 6.39 इंच की एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
कैमरे की बात करें तो इस फोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर वाला, दूसरा 13 मेगापिक्सल का और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है। Redmi K20 Pro में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।