OnePlus 7 को लेकर बढ़ रही है यूजर्स की उत्सुकता, जाने क्या है खास
OnePlus 7 को लेकर यूजर्स की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। कहा जा रहा है कि वनप्लस अपने इस नए फ्लैगशिप फोन में कई बेहतरीन और प्रीमियम फीचर देने वाली है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस फोन के बारे में अभी कोई ऑफिशल जानकारी नहीं दी गई है। वनप्लस 7 को 5G वेरियंट के साथ लॉन्च कर सकती है। फिलहाल लीक हुए रेंडर और स्पेसिफिकेशन्स के आधार पर आइए जानते हैं कि वनप्लस 7 में क्या कुछ खास हो सकता है।
वनपल्स 7 की कुछ तस्वीरों को शेयर किया था। इसके आधार पर कहा जा रहा है कि वनप्लस 7 का डिजाइन Vivo NEX से काफी मिलता-जुलता रह सकता है। जारी की गई तस्वीरों में दिखाया गया था कि वनपल्स 7 एज टू एज डिस्प्ले, पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
वनपल्स 7 में12जीबी रैम और 512जीबी का स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 4,150 mAh की बैटरी दी जा सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो कहा जा रहा है कि यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स ऐंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा।