व्हाट्सएप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला मेसेजिंग प्लेटफॉर्म है हाल ही में मेटा ने इस ऐप में एक नया फीचर्स जारी किया है इस फीचर्स की मदद से यूजर्स वैद मेसेज सेंड करने से पहने ही सुन सकेंगे इसके आलावा इस कई खास फीचर्स भी जारी किये इस फीचर्स की मदद से आप आसानी से ऐप को अपनी इच्छा के अनुसार कस्टमाइज कर सकते है |

हाल ही में आये एक नए फीचर्स की मदद से आप आसानी से एंड्राइड स्मार्टफोन पर ऐप के आइकन को भी चेंज कर सकते है आप इस क्रिसमस के मौके पर अपने व्हाट्सएप के ओरिजनल आइकन को क्रिसमस थीम वाले आइकन में आसानी से बदल सकते है


ऐसे लगाए WhatsApp आइकन पर लगाए क्रिसमस हैट
सबसे पहले आप ब्राउजर ओपन करके क्रिसमस हैट के साथ व्हाट्सएप फोटोज को डाउनलोड करे लेकिन ध्यान रखे की फोटोज PNG में हो
इसके बाद Google Play Store से अपने फ़ोन में Nova Launcher को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले अब इस ऐप को स्टार्ट करे और इस ऐप के सभी टर्म्स और कंडीशन को एक्सेप्ट कर ले

इसके बाद Whatsapp Icon के लिए इसे सर्च करे और कुछ सेकेण्ड तक उस पर क्लिक करे इसके बाद Menu आइकन पर जाकर एडिट पर क्लिक कर ले

अब गैलरी में व्हाट्सएप की फोटो को सेलेक्ट कर ले जिसे अपने डाउनलोड किया था अब Save Changes पर क्लिक कर दे इसके बाद आपके व्हाट्सएप आइकन पर क्रिसमस हैट लग जाएगी

Related News