भारतीय मार्केट में तूफ़ान की तरह बिक रहा है ओप्पो फाइंड X2 सीरीज़, जाने कीमत
भारतीय मार्केट में ओप्पो फाइंड X2 सीरीज़ बुधवार यानी 17 जून यानि आज होगी लॉन्च ,सीरीज में दो Smart Phone फाइंड X2 व फाइंड X2 प्रो शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो फाइंड X2 की हिंदुस्तान में मूल्य 60,000 रुपए से 65,000 रुपए के बीच में होगी, यह मूल्य इसके 12 जीबी रैम व 256 जीबी वैरिएंट वैरिएंट की होगी।
फाइंड X2 प्रो: ग्लोबल बाजार में लॉन्च हो चुके फाइंड X2 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.1 पर कार्य करता है,इसमें 6.7-इंच क्यूएचडी+ अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले शामिल है, फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX689 सेंसर शामिल है. इसके अतिरिक्त सेटअप में एक 48-मेगापिक्सल सेंसर व पेरिस्कोप के आकार का 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस,सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है। ओप्पो फाइंड X2 प्रो में 4260 एमएएच बैटरी, जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।
ओप्पो फाइंड X2 : बात करे ओप्पो फाइंड X2 की तो फाइंड X2 प्रो की तरह ही इस Smart Phone में भी एक समान सॉफ्टवेयर व डिस्प्ले दिया गया है,ओप्पो फाइंड X2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर के साथ आता है। इसके साथ ही सेटअप में 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सोनी IMX708 सेंसर व 13-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है।
फ्रंट में फाइंड X2 प्रो के समान 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है,ओप्पो फाइंड X2 में 4,200 एमएएच बैटरी दी गई है, जो प्रो वैरिएंट के समान 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।