कोरोना संकट के बीच दो देश की दोस्ती बदली दुश्मनी मे, ट्रंप ने दी भारत को चेतावनी
कोरोना वायरस से अमेरीका बुरी तरह प्रभावित है। इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए अमेरिका को भारत की मदद की जरूरत है। दरअसल, अमेरिका को कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिये महत्वपूर्ण दवा चाहिए। भारत ने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी है। ऐसे में राष्ट्रपति ने ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर भारत दवा का निर्यात नहीं करता है तो उसे अमेरिका का बदला झेलना होगा।
दरअसल, अमेरिका को कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिये महत्वपूर्ण दवा चाहिए। भारत ने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दी है। ऐसे में राष्ट्रपति ने ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर भारत दवा का निर्यात नहीं करता है तो उसे अमेरिका का बदला झेलना होगा।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने घरेलू बाजार में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन के निर्यात पर 25 मार्च को रोक लगा दी थी। इसके बाद दोनों देशों के प्रमुखों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात हुई। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट्स की सप्लाई की गुजारिश की थी। हालाँकि भारत ने इस बारे में कोई सटीक जवाब अब तक नहीं दिया है ।