वनप्लस 6टी स्मार्टफोन में नहीं हैं ये ख़ास फीचर, यूज़र्स हो सकते हैं निराश !
टेक दुनिया से जुडी हैं हमारी हर एक खबर ... नया स्मार्टफोन हो या फिर डेटा प्लान, मिलेगी और भी कई रोचक टेक जानकारी ... पढ़ने के लिए फॉलो करें।
मंगलवार 31 अक्टूबर 2018 को 'वनप्लस 6टी' स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया गया हैं। यह वनप्लस6 का अपग्रेड वर्जन हैं, जिसे इसी साल मई महीने में लाया गया था। नए वनप्लस 6 स्मार्टफोन में हैडफोन जैक नहीं दिया गया हैं, जो यूज़र्स को निराश कर सकता हैं।
वनप्लस 6टी स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज के आधार पर तीन अलग-अलग वेरियंट पेश किये गए हैं, जिसमें 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज विकप शामिल हैं। इन स्मार्टफोन की खरीद पर बेहतरीन लॉन्च ऑफर पेश किये गए हैं।
वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन के तीनों वैरियंट की कीमत क्रमशः 37,999 रुपये, 41,999 रुपये और 45,999 रुपये रखी गई हैं। 37,999 रुपये की कीमत वाला वनप्लस वेरियंट मिरर ब्लैक और 41,999 रुपये की कीमत वाला मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक वेरियंट में बेचा जाएगा।
वनप्लस 6टी स्मार्टफोन की बिक्री भारतीय बाजार में 1 नवंबर से शुरू होगी। फोन में फोटोग्राफी के लिए 16+20 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया हैं। फोन में यूज़र्स की पसंद के लिए लगभग सभी फीचर्स मौजूद हैं।
दोस्तों अगर आप भी वनप्लस 6टी स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। साथ ही हमारे टेक चैनल को भी फॉलो करें।