Samsung के इस धांसू फ़ोन के लिए अभी करना होगा इंतजार, फरवरी में होगा लांच
Samsung 29 जनवरी को भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दी है। सैमसंग गैलेक्सी ए51 तो भारतीय बाजार में कदम रख दिया है , लेकिन गैलेक्सी ए71 के लॉन्च के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि Samsung Galaxy A71 अगले महीने ही इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Samsung Galaxy A71 के लॉन्च की जानकारी द मोबाइल इंडियन ने अपनी रिपोर्ट में दी है। इस वेबसाइट ने इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सैमसंग अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी ए71 को अगले महीने यानि फरवरी में लॉन्च करेगी। वेबसाइट का दावा है कि यह डिवाईस 30,000 के करीब कीमत पर लॉन्च किया जाएगा।
अगर बात करें Galaxy A71 की तो इसमें 6.7-इंच फुल एचडी+ (1080 x2400) सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी ओ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन में ऑक्टा कोर (डुअल 2.2GHz + हेक्सा 1.8GHz) प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6जीबी रैम व 8जीबी रैम के साथ 128जीबी की स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का मेन डेप्थ सेंसर F1.8, 5MP मेक्रो सेंसर F2.2, 5MP अल्ट्रा वाइड F2.4 और 12MP, F2.2 सेंसर है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा फोन में 32MP का है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।