पाठकों हमारे टेक चैनल पर आपका स्वागत हैं। टेक जगत की लेटेस्ट ख़बरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए हमारे चैनल को फॉलो जरूर करियेगा।
चीनी कंपनी का 'वनप्लस 6टी' स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। पिछले काफी समय से इस फोन के बारे में जानकारियां लीक की जा रही हैं, जिनसे फोन के कई अहम फीचर्स के बारे में जानकारी मिलती हैं। हाल ही में इस फोन की बैटरी पावर के बारे में जानकारी सामने आयी हैं।

चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक यूज़र ने पोस्ट की हैं, जिसमें उसने नए वनप्लस स्मार्टफोन में 3,700 एमएएच की बैटरी होने का दावा किया हैं। यूज़र ने अपनी इस पोस्ट के साथ बैटरी की एक तस्वीर साझा की हैं, जिसमें बैटरी का मॉडल नंबर और क्षमता लिखी नजर आ रही हैं।

जानकारी के मुताबिक 'वनप्लस 6टी' स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा फोन के किनारों पर पतले बेजल मिलेंगे। वही पुरानी रिपोर्ट के आधार पर फोन के पिछले हिस्से में तीन या दो रियर कैमरे का सेटअप दिया जा सकता है।

वीबो यूज़र द्वारा पोस्ट की गयी में बैटरी का मॉडल नंबर, क्षमता और "Use specified OnePlus charger only" लिखा हुआ दिखाई दे रहा हैं। लीक ख़बरों के आधार पर कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को अगले महीने की 17 तारीख को लॉन्च कर सकती हैं।

पाठकों पुराने 'वनप्लस6' की तुलना में नए 'वनप्लस 6टी' को आप कितना बेहतर मानते हैं, हमें अपनी राय कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर देवें।

Related News