Vivo ने इस साल की शुरुआत में अपनी ‘वाई सीरीज़’ का विस्तार करते हुए इंडियन मार्केट में Vivo Y51A स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जो कि कंपनी के वाई51 का ही अपग्रेडेड मॉडल था। वहीं, अब लगभग 6 महीने बाद कंपनी ने वीवो वाई51ए के नए और छोटे रैम वेरिएंट को इंडिया के टेक मंच पर लॉन्च कर दिया है।

वीवो वाई51ए का नया और पुरान रैम वेरिएंट ऑनलाइन व ऑफलाइन बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। फोन के रैम के अलावा नए वेरिएंट में और कोई फर्क नहीं है। आइए आगे आपको Y51A की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी देते हैं।Vivo Y51A के 6GB RAM + 128GB ROM स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपए है। वहीं, डिवाइसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट तो कंपनी ने 17,990 रुपए में लॉ्च किया था।


वीवो वाई51ए एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 11 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह फोन 6 जीबी/8जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Vivo Y51A को ट्रिपल रियर कैमरे पर लॉन्च किया गया है। इस सेटअप में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।


वीवो वाई51ए एक रियल डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी टाईप सी पोर्ट के साथ ही फोन में सिक्योरिटी के लिए जहां रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

Related News