फेसबुक जल्द करने वाला है ये बड़ा फेरबदल, जरूर जाने अगर आप भी करते है यूज
इंटरनेट डेस्क: आजकल की ज्यादातर जनरेशन सोशल साइट से जुड़ी है उन्ही में से सबसे ज्याद लोग इंस्टा और फेसबुक का चलाना पसंद करते है जिससे वह अपने दोस्तों के बेहद करीब रह सके ऐसे में फेसबुक ने अपने न्यूज फ ीड में 2 अरब 30 करोड़ यूजर्स के लिए फेरबदल करने का निर्णय ले लिया है जी हां खबरों के अनुसार फेसबुक के इस फेरबदल के तहत यूजर्स उन दोस्तों को प्रायॉरिटी के साथ देख पाएंगे, जिन्हें वह सबसे ज्यादा पसंद और देखना चाहते है उन्हें ऐसे लिंक सबसे ऊपर दिखाई देंगे जो प्लैटफ ॉर्म पर सबसे ज्यादा उपयुक्त रहते है जानकार सूत्रों की माने तो जल्द ही कंपनी यह खास बदलाव कर सकती है
खबरों की माने तो फेसबुक ने इस संबंध में अपने यूजर्स से ज्यादा जानकारी के लिए हाल ही में एक सर्वे किया है, जिसका मकसद था कि आखिर लोग क्या देखना चाहते हैं और किसके माध्यम से देखना चाहते हैं इसे लेकर सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा की हम अपने द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर दो रैंकिंग अपडेट की घोषणा कर रहे हैं एक उन दोस्तों को प्राथमिकता देना है, जिन्हें कोई व्यक्ति सबसे अधिक सुनना चाहता है और दूसरा उन लोगों को प्राथमिकता देता है जिन्हें सबसे सार्थक समझ कोई व्यक्ति सकता है ऐसे में अब यूजर्स को अपने करीबी दोस्तों को जानने में और भी आसनी होगी
वहीं एक ही फ ोटो में टैग उदाहरण के लिए अगर किसी को किया जा रहा है या फिर यूजर एक ही पोस्ट पर लगातार रिऐक्ट और कॉमेंट कर रहा है या एक ही जगह पर चेक.इन कर रहा है तो ऐसे में फेसबुक पैटर्न को देखेगा, इन सभी बातों को फिर इन पैटर्नो का इस्तेमाल अपने ऐल्गोरिदम को सूचित करने के लिए करेगा