टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तो जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है संचार के साधन भी बदलते जा रहे हैं। दोस्तों पहले किसी भी लेन-देन में हमेशा नगद भुगतान ही किया जाता था, लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती गई भुगतान करने के तरीके भी बदलते गए। दोस्तों आज ऑनलाइन शॉपिंग का बाजार धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है, साथ ही डिजिटल पेमेंट के साधन भी बढ़ते जा रहे हैं। दोस्तों आज बाजार में कई तरह के ऐप चुके हैं, जो आपको डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि अधिकतर लोग जब डिजिटल पेमेंट करते हैं तो सामने वाले का बारकोड अपने मोबाइल के कैमरे से स्कैन करते हैं। दोस्तों अधिकतर लोग यही समझते हैं कि स्केनर में बने बारकोड की काली गहरे लाइनों को हमारा कैमरा स्के न करता है और सामने वाले की डिजिटल पेमेंट आईडी हमें बताता है, लेकिन दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि बारकोड स्केनर के बीच के सफेद भाग को स्कैन करता है ना की काली गहरी लाइनों को। जी हां दोस्तों बारकोड में सफेद भाग डिजिटल पेमेंट का जरिया माना जाता है, ना कि काली गहरी लाइने।

Related News