जियो ने 351रु.वाले आँफर को कर दिया है लाँच,अब मार्केट में दौड़ी खुशी की लहर
इन दिनों जियो ने अपने नए नए प्लान को लांच करके अपने ग्राहकों को ख़ुशख़बरी दिया है, वैसे तो जियो इन दिनों काफी चर्चे में चल रहा है क्योकि आए दिन जियो कमपनी अपने नए नए प्लान लांच कर रहे है। अब जियो ने फाइबर ग्राहकों के लिए मंथली और वीकली प्लान जारी कर दिया है और ये जियो फाइबर के रेगुलर प्लान से अलग हैं। वहीं जियो फाइबर के रेगुलर प्लान 699 रुपए से शुरू होकर 8,499 तक आ रहे हैं और जियो के दोनों नए प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ टीवी वीडियो कॉलिंग कॉम्प्लिमेंट्री मिल रही है।
जियो फाइबर के 351 वाले प्लान में 50Mbps डाउनलोड की स्पीड 50GB डाटा एक महीने के लिए मिलेगा और वहीं, 199 रुपए वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा 7 दिन के लिए मिलेगा।
351 रुपए वाला प्लान ऑनलाइन FTTX मंथली Plan-PV के नाम से उपलब्ध है और इसमें 414.18 रुपए GST के साथ मिलेंगे। ग्राहक इस प्लान को मंथली, सिक्स मंथ और ईयरली जैसे एडवांस पेमेंट ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।