JIO ने बार-बार रिचार्ज का झंझट किया खत्म, महज इतने रुपए में मिल जाएगा साल भर के लिए रोजाना 3GB डेटा
देश भर के निजी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए तरह तरह के प्लान्स पेश कर रही है। सभी कंपनियां अधिक से अधिक ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कई तरह के उपाय कर रही है। वहीं जो ग्राहक पहले से जुड़े हुए है, उन्हें बनाए रखने के लिए ऑफर्स लेकर आते रहते है। इन सब के बीच जियो कहा पीछे रहने वाली है।
आज हम आपको जियो के एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे है। इस प्लान को चुन कर आप बार बार रिचार्ज करने की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। एक बार इस प्लान से रिचार्ज करवाने के बाद आपको 1 साल तक रिचार्ज करवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हम बात कर रहे है जियो के 3499 रुपये वाले प्लान के बारे में।
इस प्लान के तहत सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलता है। ये प्लान 3GB डेली डेटा के साथ कुल 1095GB हाई स्पीड डेटा प्रदान करता है। इसके अलावा, आपको प्रति दिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इतना ही नहीं, अगर आप इस प्लान से रिचार्ज करते हैं तो आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा।