इस गेम में सवालों के सही जबाब देने पर दिखाए जाते थे ऐसे वीडियो, पढ़कर आ जायेगी शर्म
ऑनलाइन और मोबाइल गेम्स की दुनिया सभी को पसंद आती हैं। इसके अलावा पीसी पर खेले जाने वाले वीडियो गेम्स भी बच्चों में काफी लोकप्रिय हैं। गेमिंग की दुनिया में कई ऐसे वीडियो गेम्स मौजूद हैं जो अपने आपत्तिजनक कंटेंट की वजह से विवादों में घिरे रहे। पिछले कुछ समय में ब्लू व्हेल, रेपले, बुली और मास इफेक्ट जैसे कई वीडियो गेम्स चर्चा में रहे। इस लेख में हम द गाय गेम (The Guy Game) की बात करेंगे, जो विवादों का हिस्सा बना।
द गाय गेम (The Guy Game) को साल 2004 में रिलीज़ किया गया था। यह जनरल नॉलेज गेम हैं जिसमें प्लेयर से कई सवाल पूछे जाते हैं, प्लेयर को इन सवालों को सही जबाब देना होता हैं। गेम में सही जबाब देने पर प्लेयर्स को लड़कियों की वीडियो फुटेज दिखाई जाती हैं, जो प्रदर्शन कर रही होती हैं। गेम में जितनी बार सही उत्तर उतनी ही बार इस प्रकार के वीडियो दिखाए जाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे यह गेम सबसे पहले प्लेस्टेशन 2 में लॉन्च किया गया था। लेकिन इसके आपत्तिजनक कंटेंट की वजह से ये विवादों में आया। इसके बाद इसे बैन कर दिया गया। बैन किये जाने के बाबजूद इस वीडियो गेम से जुड़ी कुछ सामग्री अभी भी इंटरनेट पर मौजूद हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर इस गेम से जुड़े वीडियोस भी मौजूद हैं। असल इंसान और सेक्शुअल कंटेंट दिखाए जाने की वजह से इस गेम को बैन कर दिया गया।