MB नहीं अब GB में मिल रहा हैं इन प्लान्स में डेटा बेनिफिट, 10 प्लान्स में हुआ हैं बदलाव
सरकारी क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में अपने पुराने प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया था। नए बदलावों की बात करे तो 14 रूपये में 1 दिन की वैधता के साथ 1 जीबी डेटा इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा हैं। इससे पहले इस प्लान में महज 110 एमबी डाटा दिया जाता था। वही 29 रुपये वाले टैरिफ प्लान में 3 दिन की वैधता के साथ 1 जीबी डेटा इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा हैं। पहले यह लिमिट 150 एमबी थी।
अब बात 40 रूपये वाले प्लान की, बता दे इसमें 5 दिनों की वैधता के साथ पहले की डेटा लिमिट को बढ़ाकर 1 जीबी कर दिया गया हैं। वही 57 रूपये की कीमत वाले प्रीपेड प्लान में 21 दिनों के लिए डाटा लिमिट बढ़ाकर कुल 1 जीबी कर दी गई हैं। इसके अलावा बीएसएनएल 1 जीबी की बजाय अब 2 जीबी डाटा 5 दिनों की वैधता के साथ 68 रुपये वाले टैरिफ प्लान में यूज़र्स को दे रही हैं।
बीएसएनएल ने 78 रूपये वाले प्लान में बदलाव किया हैं, जिसमें 3 दिन की वैधता के साथ 4 जीबी डेटा और 82 रूपये की कीमत में फ्री रिंगटोन पीआरबीटी दी जाती हैं। 85 रुपये और 155 रुपये वाले डेटा प्लान्स में 17 दिनों के लिए क्रमशः 5 जीबी डाटा और 2 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए दिया जा रहा हैं। वही 241 रूपये में 30 दिनों के लिए 7 जीबी डाटा, 198 रुपये में 2.5 जीबी डाटा रोजाना मिलेगा। इन सभी बदलावों का लाभ 6 सितंबर 2018 तक मिलेगा।