9 मिनट से कम समय में बिकी शाओमी के इस फोन की 1 लाख यूनिट्स, दमदार फीचर और कीमत है कम
शाओमी कंपनी ने एक से बढ़ कर एक कई शानदार फोन पेश किए हैं जिन्हे यूजर्स ने बेहद पसंद भी किया है। हाल ही में शाओमी ने रेडमी नोट 7 को लांच किया था। इस फोन की हाईलाइट 48 एमपी का कैमरा है। कंपनी ने जनवरी के अंत तक फोन की 10 लाख यूनिट्स बेचने का फैसला किया है।
पहली सेल में हुई इतनी बिक्री:
कंपनी ने दावा किया है कि महज 8 मिनट और 36 सेकेंड्स में Redmi Note 7 के 1 लाख यूनिट्स बेचे जा चुके हैं। ऐसे में अन्य 15 दिन में फोन की 9 लाख यूनिट्स बेचना कोई बड़ी बात नहीं है। Redmi Note 7 के 50 हजार यूनिट्स Mi.com से और बाकी के 50 हजार यूनिट्स JD.com और TMall जैसी वेबसाइट्स से बिके हैं। इसकी दूसरी सेल 18 जनवरी को आयोजित होगी जिस से फोन को खरीदा जा सकता है।
Xiaomi Redmi Note 7 की कीमत और उपलब्धता:
डिवाइस 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 3 जीबी रैम /32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन यानी करीब 10,300 रुपये है। 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 1199 चीनी युआन यानी करीब 12,400 रुपये में खरीद सकते हैं। 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1399 चीनी युआन यानी करीब 14,500 रुपये है। फोन फैनटसी ब्लू , ब्राइट ब्लैक कलर और ट्विलाइट गोल्ड कलर्स में उपलब्ध है।
शाओमी रेडमी नोट 7 के फीचर्स:
यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन MIUI 9 पर आधारित एंड्रॉइड ऑरियो पर रन करता है। फोन 6.3 इंच फुल एचडी प्लस LTPS डिस्प्ले के साथ आता है और इसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 2.5D कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है।
कैमरा और बैटरी:
फोन ड्यूल कैमरा के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 5 एमपी है। फोन में LED फ्लैश भी है। फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है। फोन की बैटरी 4000 एमएएच है । कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, 4G VoLTE, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।