आखिर क्यों ज्यादातर कंपनियां अपने फोन के साथ ईयरफोन नहीं देती, यहाँ जानिए असली वजह
आज के समय में आपको किफायती कीमत में बेहतर कैमरा और बैटरी के साथ कई स्मार्टफोन्स मिल जाएंगे। लोग इन्ही फोन का चुनाव करने में प्राथमिकता दिखाते हैं। इस से मोबाइल फोन कंपनियों में कॉम्पिटिशन काफी अधिक बढ़ गया है। कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए कई फोन उपलब्ध करवा रही है।
लेकिन क्या आपने कभी यह सोच है कि अधिकतर कंपनियां आज कल अपने फोन के साथ ईयरफोन नहीं देती है। पहले सभी फोन के साथ ईयरफोन आते थे लेकिन आजकल काफी कम फोन के साथ ही ईयरफोन उपलब्ध होते हैं। फोन का कम कीमत में आने का एक कारण ये है कि पहले इसकी भी कंपनी का स्मार्टफोन खरीदने पर यूजर्स को फ़ोन एक्सेसरीज में चार्जर और ईयरफोन दी जाती हैं लेकिन अब ऐसा नहीं है।
जो ईयरफोन स्मार्टफोन के साथ होती है वो ओरिजिनल होती है और काफी लंबे समय तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। ORIGINAL ईयरफोन की कीमत 1000 से 2000 रूपये होती है ऐसे अगर स्मार्टफोन के साथ ईयरफोन दिया जाए तो स्मार्टफोन की कीमत 2000 रूपये तक बढ़ सकती है। जिसके बाद एक सस्ता बजट फोन भी यूजर्स के लिए महंगा साबित होगा इसलिए स्मार्टफोन कंपनियां अब स्मार्टफोन के साथ ईयरफोन नही देती है।