चीन के बाजार में एक और नया स्मार्टफोन इस हफ्ते लॉन्च कर दिया गया हैं। बुधवार 18 जुलाई को लॉन्च किये गए इस स्मार्टफोन की बिक्री 19 जुलाई से शुरू कर दी जायेगी। 'हुवेई नोवा3 आई' नाम के इस स्मार्टफोन को दो अलग अलग वेरियंट में लाया गया हैं। जिसमें 4 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज शामिल हैं। फोन के अभी तक भारतीय बाजार में कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं।


हुवेई नोवा3 आई के 4 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की चीनी बाजार में कीमत 2,999 चीनी युआन रखी गई हैं जो भारतीय मुद्रा में करीब 30,600 रुपये होती हैं। ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और पर्पल रंग में उपलब्ध कराये गए इस स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 3340 एमएएच की बैटरी। वही 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये) रखी गई हैं। फोन ब्लैक, पर्पल और व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा।


हुवेई नोवा3आई स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.2, 6.3 इंच का फुल-एचडी+ एलटीपीएस पैनल, ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर, 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट, वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, फ्रंट पैनल पर 24+2 मेगापिक्सल के दो कैमरे शामिल हैं।
फोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0, ग्लोनास और जीपीएस के अलावा एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।

Related News