48MP रियर कैमरा और 8GB रैम के साथ 29 जनवरी को लांच होगा Honor View 20, कीमत भी होगी कम
Huawei कंपनी के सब-ब्रांड Honor अब एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि कंपनी अब Honor View 20 को 29 जनवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इसे एक इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा और फोन के बात दें कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट भेजना भी शुरू कर दिया है। यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चूका हैं। फोन की हाईलाइट इसका 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
Honor View 20 के स्पेसिफिकेशन-
डिवाइस 6.5 इंच फूल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है और इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 और पिक्सल रेजॉल्यूशन 1080×2310 हैं। डिवाइस पंच होल कटआउट के साथ 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा की भी पेशकश करता है। इस कैमरे में Sony IMX586 सेंसर मौजूद हैं। वफोन का सेल्फी कैमरा 25 मेगापिक्सल हैं। डिवाइस एंड्राइड 9.0 पाई पर रन करता है और यह किरिन 980 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। यह फोन ब्लू, फैंटम ब्लू, रेड और मैजिक नाईट ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
कीमत-
कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन कंपनी चीनी बाजार में पहले ही इस स्मार्टफोन को ;लॉन्च कर चुकी है, इसलिए इस फोन की कीमत को लेकर कुछ अंदाजा लगाया जा सकता हैं। चीनी बाजार में इस फोन के 6GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,900 रुपये और 8GB/256GB वेरियंट की कीमत 35,500 रुपये हैं। बात करें Moshchino एडिशन की तो इसकी प्राइज 40 हजार रुपये है।