मोबाइल गेम में बनाया हैं कोई बढ़िया रिकॉर्ड तो इस फीचर के जरिये सबको बताएं
स्मार्टफोन के ज़माने में अब 'मोबाइल गेम्स' काफी लोकप्रिय हैं। दुनिया की सबसे बड़ी 'वीडियो साइट' यूट्यूब' अपने यूज़र्स के लिए एक शानदार फीचर रखती हैं, जिसकी मदद से आप ऑनलाइन गेम को रिकॉर्ड करके पोस्ट कर सकते हैं।
ऑनलाइन या मोबाइल गेम पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए यूट्यूब का ये बेहद ख़ास फीचर हैं। अगर आप अपने रिकॉर्ड को सहेजना चाहते हैं तो यूट्यूब के इस फीचर की मदद से आप रिकॉर्ड को पोस्ट कर सबको बता सकते हो।
यूट्यूब के इस फीचर का आनंद लेने के लिए आप सबसे पहले गूगल प्ले गेम्स का वर्जन 3.4.12 या उसके बाद का वर्जन अपडेट करें। इसके बाद एप को लॉन्च करके 'रिकॉर्ड गेम प्ले' पर क्लिक करिए। इतना करने के बाद जो गेम आप खेल रहे हैं उसके रिकॉर्ड बटन को क्लिक कर दीजिये। फिर आपको गेम के रेजोल्यूशन का चुनाव करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर मैसेज मिलेगा कि जिसमें सभी कुछ रिकॉर्ड होने की बात लिखी होगी।
ऊपर दिए सभी प्रोसेस को ख़त्म करने के बाद आप अपने गेम की रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं। जिस वीडियो को आप बना रहे हो वो गैलरी में सेव हो जाएगा। आपको बता दे यूट्यूब पर इस फिलहाल लाइव स्ट्रीमिंग करना संभव नहीं है।