भारत में कोरोना के संक्रमण से जुड़े मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं और कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 4000 से भी अधिक हो चुके हैं। इस वायरस ने अब तक 111 लोगों को निगल लिया है।

लेकिन अब रिपोर्ट में एक अलग खुलासा हुआ है। भारत में कोरोना वायरस से मरने वाले 63 फीसदी मरीज 60 साल के ऊपर हैं लेकिन उनमे से 86 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हे हाइपरटेंशन, दिल की बिमारी या डायबिटीज है।

इसके अलावा स्वाथ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो मरने वालों में 30 फीसदी लोग 40-60 आयु वर्ग वाले थे और सिर्फ 7 फीसदी लोग 40 साल से कम वाले थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि, 'अब तक 86 फीसदी मौत के मामलों में लोगों को डायबिटीज, हाइपरटेंशन, किडनी और दिल से जुड़ी बीमारियां थीं।' तो साफ़ है कि इन बिमारियों से ग्रस्त लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

ये बात दूसरे देश भी स्वीकार चुके हैं कि वायरस बुजुर्ग लोगों को पहले शिकार बनाता है क्योकिं उनकी इम्युनिटी कम होती है।

Related News