आज है Huawei Band 6 की पहली सेल, फ्री मिल रहा 1999 वाला Huawei Mini ब्लूटूथ स्पीकर
Huawei Band 6 की बिक्री आज यानी 12 जुलाई से शुरू हो रही है। ये आपको Black Sakura Pink Amber Sunrise और Forest Green में उपलब्ध होगा। इसे आप अमेजन से खरीद सकते हैं। Huawei Band 6 की कीमत 4,490 रुपये है। इतना ही नहीं, अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको 1,990 रुपये वाले Huawei Mini ब्लूटूथ स्मार्ट मुफ्त में मिलेगा लेकिन ये लिमिटेड पीरियड ऑफर होगा।
Huawei Band 6 के स्पेसिफिकेशन्स
Huawei Band 6 आपको 14 दिन की बैटरी लाइफ देता है। 5 मिनट चार्ज कर के आप इसे 2 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 1.47 इंच एमोलेड फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 194/368 पिक्सल है। फिटनेस बैंड Huawei TrueSeen TM 4.0 बेस्ड होगा।
इसमें ऑल डे SpO2 मॉनिटरिंग फीचर दिया गया है। इसके अलावा आपको इस बैंड में हर्ट रेट, स्पीड और स्ट्रेस मॉनिटरिंग का सपोर्ट दिया गया है। ये आपके ब्लड प्रेशर को भी मेजर कर सकता है।
मिलेंगे 96 वर्क मोड
Huaweri Band 6 को 96 वर्किंग मोड मिलेंगे। इसमें प्रोफेशनल mode भी है। जिसमे इनडोर और आउटडोर रनिंग, साइकलिंग, रोप स्किपिंग शामिल हैं।। इमसें फिटनेस बॉल गेम्स दिये गये हैं।