Realme के इस 2 फ़ोन को सेल में खरीदने का शानदार मौका ,जानें क्या है कीमत
Realme 7 Pro और Realme C12 को खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। रियलमी के इन फोन्स में दमदार बैटरी और शानदार कैमरे जैसे फीचर्स मौजूद हैं।रियलमी के इन दोनों फोन्स के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट realme.com पर सेल का आयोजन होगा।
Realme 7 Pro और Realme C12:
रियलमी 7 प्रो के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन मिरर ब्लू और मिरर सिल्वर कलर में आता है। इस हैंडसेट को दोपहर 12 बजे सेल में फ्लिपकार्ट व रियलमी की वेबसाइट से खरीदने का मौका होगी।
Realme 7 Pro: स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी 7 प्रो में 6.4 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर है। जैसा कि हमने बताया कि हैंडसेट में 6 जीबी व 8 जीबी रैम विकल्प मिलते हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल के चार सेंसर मिलते हैं। सेल्फी के शौकीनों के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। ऑडियो के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स हैं। फोन को पावर देने के लिए 4500mAh बैटरी दी गई है।
Realme C12: स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी सी12 में 6.52 इंच एचडी+ इनसेल एलसीडी स्क्रीन है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर मौजूद है। रियलमी के इस फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के तीन रियर सेंसर हैं। फोन को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी मौजूद है।