कोरोना महामारी के बीच बढ़ती लापरवाही के खिलाफ गूगल ने दी चेतावनी
गूगल हर समय अपना डूडल बदलता रहता है। किसी विशेष दिन पर, डूडल उसी रंग में रंगा हुआ दिखता है। अब इस बार भी गूगल का डूडल काफी कलरफुल नजर आया है. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप अब तो थम गया है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. लोगों में लापरवाही भी बढ़ी है। इसी को देखते हुए सर्च इंजन गूगल ने अपने डूडल के जरिए लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करने की कोशिश की है. आप देख सकते हैं कि गूगल ने एक बार फिर लोगों को अपने डूडल के जरिए वैक्सीन (वैक्सीन) लगवाने और मास्क पहनने का महत्व समझाया है.
वहीं आसपास के वैक्सीन सेंटरों के बारे में लोगों को सूचित कर दिया गया है. आप इस बात से वाकिफ ही होंगे कि गूगल अपने डूडल के जरिए लगातार लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक करता आ रहा है और अब इस बार भी ऐसा ही हुआ है. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से ही गूगल लगातार लोगों को मास्क पहनने, साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान देने के लिए जागरूक करने की कोशिश कर रहा है. अब इसी क्रम में गूगल के डूडल में एक बार फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी गूगल लेटर मास्क पहने दिख रहे हैं।
साथ ही इसमें वैक्सीन लगवाने पर जोर दिया गया है. बात करें टीकाकरण की तो इस पर काफी जोर है और लोग टीका लगवा रहे हैं। कोविन पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 97 करोड़ 18 लाख 60 हजार 836 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इस सूची में से 69 करोड़ 37 लाख 12 हजार 553 लोगों ने पहली खुराक ली है, जबकि 27 करोड़ 81 लाख 48 हजार 283 लोगों को दूसरी खुराक भी मिली है. वहीं, काउइन के अनुसार, देश में अभी 42 हजार 994 केंद्रों पर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है, जिसमें से 40 हजार 890 वैक्सीन केंद्र सरकारी हैं, जबकि 2 हजार 104 निजी वैक्सीन केंद्र हैं, जहां टीकाकरण किया जा रहा है.