खुशखबरी ! ये विदेशी कंपनी लेकर आ रही हैं 4 रियर कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन
सैमसंग कंपनी 11 अक्टूबर 2018 को एक इवेंट आयोजित करने जा रही हैं। इस इवेंट में दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने चार रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन को पेश कर सकती हैं। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इस बात की आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई हैं। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि, सैमसंग इस इवेंट के दौरान अपने चार रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन 'गैलेक्सी ए9 स्टार प्रो' और 'गैलेक्सी ए7 (2018) को लॉन्च कर सकती हैं।
सैमसंग के इन दोनों ही स्मार्टफोन की तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक आने वाले गैलेक्सी ए7 (2018) में तीन रियर कैमरे और गैलेक्सी ए9 स्टार प्रो में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। यदि चार कैमरे वाले स्मार्टफोन की जानकारी सत्य निकलती हैं तो यह सैमसंग का पहला क्वाड कैमरा सेटअप वाला फोन होगा। वही ट्विटर से आई जानकारी के मुताबिक ए9 स्टार प्रो ब्लैक, ब्लू ग्रेडिएंट और पिंक ग्रेडिएंट कलर में उपलब्ध होगा।
वही बात करें गैलेक्सी ए9 स्टार प्रो के अन्य ख़ास फीचर्स की तो इसमें बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की पूरी संभावना हैं। इसके अलावा फोन में ऑडियो के लिए 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक हो सकता हैं। बात करें गैलेक्सी ए7 (2018) स्मार्टफोन की तो इसमें बैक पैनल पर तीन वर्टिकल रियर कैमरे दिए जाएंगे। इसके अलावा स्नैपड्रैगन 710 या स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट , ब्लैक और ब्लू रंग वेरियंट,4 जीबी रैम इस फोन का हिस्सा बनेंगे।