फ्लिपकार्ट ओपन सेल में बिकेगा ये पॉवरफुल स्मार्टफोन, जरुरी तारीख करें नोट
अगस्त 2, 2018 से ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक ओपन सेल आयोजित होगी। इस सेल में 'आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1' के 4 जीबी रैम वेरियंट को खरीदने का मौका होगा। आसुस कंपनी की तरफ से यह जानकारी दी गई हैं। आसुस इंडिया के मुताबिक ग्राहकों की मांग को देखते हुए कंपनी ने इस स्मार्टफोन का प्रोडक्शन बढ़ा दिया हैं। कंपनी के मुताबिक यह स्मार्टफोन हर हफ्ते लिमिटेड संख्या में उपलब्ध कराया जाएगा।
आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 के 4 जीबी वेरियंट की बाजार में टक्कर 'शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो' के साथ होगी। आसुस के इस नए वेरियंट में 5.99 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया। वही फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच बैटरी का इस्तेमाल किया गया हैं। स्टॉक एंड्रॉयड ओरियो पर संचालित होने वाले इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी का स्टोरेज दिया गया हैं। फोन का 3 जीबी रैम 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट भी मौजूद हैं।
बता दे आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारतीय बाजार में कीमत 10,999 रुपये हैं। वही 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 12,999 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट भी आया हैं जिसे 14,999 रुपये में बेचा जाएगा। फोन के तीनों वेरियंट में 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया हैं।