बैटरी बैकअप के मामले में इन 3 स्मार्टफोन की टक्कर में नहीं हैं कोई दूसरा
स्मार्टफोन यूजर की सबसे बड़ी मुश्किल उसके फोन का बैटरी बैकअप होता हैं। लंबे सफर पर फोन डिस्चार्ज होने की समस्या के चलते हम पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा हम अपने पास ट्रैवल चार्जर भी रखते हैं। बता दे फोन में बैटरी की खपत काफी हद तक आपके उपयोग या बैकग्राउंड प्रोसेस पर निर्भर करती है। आज हम आपको कुछ ऐसे पावरफुल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बैटरी 5000 एमएएच से अधिक की है।
आसुस ज़ेनफोन मैक्स: 5000 एमएएच की लीथियम पॉलिमर बैटरी वाले इस स्मार्टफोन का स्टैंडबाई टाइम 38.1 दिन और थ्री जी के साथ इसका टॉकटाइम करीब 37.6 घंटे और वाईफाई के साथ 32.5 घंटे तक चलता है। इस स्मार्टफोन को पॉवरबैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
जियोनी मैराथन एम4: इस फोन का स्टैंडबाई टाइम 440 घंटों का है। वहीं इसका टॉकटाइम 50 घंटे का है। इस फोन में एक्स्ट्रीम पावर सेविंग मोड भी दिया गया है। यदि आपकी बैटरी एक्जॉस्ट होने जा रही है, तब भी आपका फोन लंबे समय तक चलता रह सकता है।
जियोनी मैराथन एम5: यह फोन 3010 एमएएच पावर की दो बैटरी के साथ आता है। इसकी कुल बैटरी पावर 6020 एमएएच की होती हैं। इसकी बैटरी 4 दिन तक चल जाएगी। फोन में 62 घंटे का टॉक टाइम और 682 घंटे का स्टैंडबाइ टाइम दिया गया है