2019 में 5G फोन लेना नहीं होगा फायदे का सौदा, जानिए क्यों
कंपनियां एक के बाद एक कई 5G फोन पेश कर रही है। लेकिन 5G फोन क्या आपको खरीदना चाहिए? इस पर विचार कर लेना जरुरी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको 2019 में 5G फोन खरीदना चाहिए या नहीं?
हम आपको ऐसे 3 कारण बताने जा रहे हैं जिनके कारण आपको 5G फोन नहीं खरीदना चाहिए। तो आइए जानते हैं इन कारणों के बारे में।
1.कीमत- 5G फोन्स की कीमत अधिक होती है क्योकिं ये 4 G फोन से एक जनरेशन आगे है। सामान्यतय आपको सभी 5G फोन्स की कीमत 40,000 से ऊपर ही मिलेगी। इसलिए यदि आपका बजट कम है तो आपको ये फोन नहीं लेने चाहिए लेकिन यदि पैसा आपके लिए समस्या नहीं है तो आप ये फोन चुन सकते हैं। इसलिए आपको इंतजार कर केना ही बेहतर है क्योंकि किसी नई टेक्नोलॉजी के शुरुआत में उस से जुड़े प्रोडक्ट्स महंगे ही मिलते हैं लेकिन 2020 के शुरुआत में आपको 15000 से 20000 के अंदर अच्छा 5G फोन देखने को मिलेगा।
2.नेटवर्क- ये बात हम सभी जानते हैं कि अभी हमारे देश में 5G का नेटवर्क नहीं है, और 5G नेटवर्क आने में अभी बहुत समय है। अगर आप 5G फोन खरीदते भी हैं तो भी आप 5G इंटरनेट का मजा नहीं उठा पाएंगे। आपके 5G फोन की स्पीड 4G फोन में मिलने वाली नेट स्पीड के बराबर ही होगी।
3.नई टेक्नोलॉजी- किसी भी नई टेक्नोलॉजी के आने पर 1 साल के बाद ही उसका इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि नई टेक्नोलॉजी में नई समस्याएं भी होती है जिन्हे समय के साथ ही सुलझाया जाता है। 5G फोन का आया हुआ अभी अच्छे से 6 महीने भी नहीं हुए। इसमें भी कोई ना कोई प्रॉब्लम तो होगी ?