देश में मार्च के महीने में ही गर्मी बेहद अधिक हो गई है। ऐसे में लोग अब ऐसी, कूलर आदि खरीदने की ओर रुख कर रहे हैं। अगर आप भी फ्रीज, ऐसी, कूलर पंखा आदि डिस्काउंट में खरीदना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने आगामी गर्मी के मौसम के लिए Flipkart Cooling Days सेल शुरू किया है।

इस सेल में फ्लिपकार्ट पंखों में भी अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है। आप 2,299 में मिलने वाला Candes सीलिंग फैन 1,221 रुपये में खरीद सकते हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 45,999 रुपये वाला Samsung AC (1.5 टन) 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं।


Crompton 88 लीटर वाला एयर कूल 19,900 रुपये की कीमत में आता है लेकिन इसे आप सेल में 9,995 रुपये में खरीद सकते हैं।

Haier 565 लीटर वाला फ्रीज आधे दाम में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये है। लेकिन आज से शुरू हुए इस सेल में आप ये फ्रीज मात्र 56,767 रुपये में घर ले जा सकते हैं।

ये सेल 10 -14 मार्च तक चलेगी। इस दौराम आप काफी कम कीमत में एसी, फ्रीज, पंखा और कूलर अपने घर लेकर आ सकते हैं। इसलिए इस मौके को अपने हाथ से जाने मत दीजिए।

Related News