गूगल पर भूल कर भी सर्च ना करें ये चीजें, वरना पड़ सकता है भारी
आज हम सभी स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं। स्मार्टफोन के इस्तेमाल से हम किसी भी चीज को एक्सेस कर सकते हैं। गूगल की मदद से हम कुछ भी सर्च कर सकते हैं और अब तो इसके लिए वॉइस सपोर्ट भी उपलब्ध है। लेकिन आपको शायद इस बारे में जानकारी नहीं होगी कि कुछ चीजें आपको गूगल पर सर्च नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में।
अगर आप गूगल पर मजाक में भी यह सर्च करते हैं कि बम कैसे बनाया जाता है तो यह आपको काफी मंहगा पड़ सकता है। दरअसल क्राइम और साइबर की नजर उन यूट्यूब चैनल और वेबसाइट्स पर होती है जिन पर बम बनाने के तरीके सिखाए जाते हैं। ऐसे में पुलिस आपको घर से उठा कर भी ले जा सकती है।
गूगल पर भूल कर भी चाइल्ड पॉर्न के बारे में सर्च ना करें, क्योंकि ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। भारत में चाइल्ड पॉर्न देखना, बढ़ावा देना और इसकी जानकारी हासिल करना गैर कानूनी है। ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है।
गूगल पर आप किसी भी बीमारी के बारे में सर्च कर के डॉक्टर बनने की कोशिश ना करें और ना ही दवाइयां मंगवाएं। ऐसा करना आपके सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
गूगल पर ऐसी जानकारी के लिए सर्च ना करें जो कि पर्सनल हो या आपकी आइडेंटिटी जिस से सर्च हो रही हो जैसे- लोकेशन, ऑफिस और घर के बारे में सर्च ना करें। डायरेक्ट एड्रेस डालकर गूगल में सर्च करना खतरे से खाली नहीं है।