इंटरनेट डेस्क। चीनी कंपनी अपने नए स्मार्टफोन 'फाइंड एक्स' को लॉन्च करने जा रही हैं। ओप्पो फाइंड एक्स स्मार्टफोन को कंपनी आज चीन में लॉन्च करेगी। ओप्पो का ये नया स्मार्टफोन बिना नॉच व बेज़ल रहित डिस्प्ले से साथ आएगा।

इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दिया जाना हैं। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर काम करता हैं। इसके अलावा फोन में वीओओसी फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर का इस्तेमाल किया गया हैं।

पेरिस के लूर्व म्यूज़ियम में होने वाले इस लॉन्च इवेंट में ओप्पो फाइंड एक्स स्मार्टफोन के बारे में स्पेसिफिकेशन और कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी प्राप्त होने की उम्मीद हैं।

अभी तक उपलब्ध जानकारी के आधार पर ओप्पो फाइंड एक्स स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लाये जाने के लिए भी चर्चा होने की संभावना हैं। बता दे कंपनी का ये फोन प्रीमियम सेगमेंट का फोन होगा।

ओप्पो फाइंड एक्स स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.1 पर संचालित। नॉच और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला 6.4 इंच का डिस्प्ले। स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर। एड्रेनो 630 जीपीयू। 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज।

3730 एमएएच की बैटरी। वज़न 186 ग्राम। रेड और ब्लू रंग वेरियंट। 20+16 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप। 25 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर।

Related News