Samsung ने लॉन्च किया Samsung Galaxy M30 , ये हैं खास फीचर
Samsung कंपनी ने मार्केट में Samsung के नए मोबाइल फ़ोन को जल्द ही लॉन्च कर रही है। ये कंपनी ने Samsung Galaxy की M30 नई सीरीज को मार्केट में उतार रही है। इसकी बिक्री बाजार में 27 फरवरी से शुरू हो जाएगी। आपको बता दे कि ये फोन Samsung Galaxy M30 Infinity you डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा। आपको बता दे कि पिछले महीने Galaxy M10 और Galaxy M20 Infinity V डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए थे। अब Samsung के इस नए
मॉडल में Super amoled panels भी मौजूद होगा। तो चलिए जानते है इस फ़ोन में क्या है खास फीचर -
ये हैं खास फीचर -
Samsung कंपनी के इस नए मॉडल Samsung Galaxy M30 में 6.4 इंच का फुल HD + सुपर एमोलेड पैनल का खास फीचर मजूद होगा। इसके साथ ही ये Infinity you डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ दिया गया। Samsung Galaxy M30 में Gradient finish का फीचर भी होगा। इसमें 5,000 MAH की बैटरी होगी। आपको बता दे कि Samsung Galaxy M सीरीज़ का यह तीसरा फोन है।
सबसे खास फीचर यह है कि इस फ़ोन में TRIPLE CAMERA दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर दिया गया है। Samsung ने 64 GB स्टोरेज के साथ इस फ़ोन को 15,000 रुपये की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है।