कोरोना से बिगड़ते अमेरिका के हालात को देखकर डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाया तेवर, अब WHO पर लगाया आरोप
कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका का हाल बेहाल नजर आ रहा है। इस महामारी को रोकने की दिशा में उठाए गए सभी कदम बेअसर साबित होते नजर आ रहे हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से फिर कोरोनो वायरस की दवा का निर्यात करने को कहा है। उन्होंने ऐसा नहीं करने पर भारत को चेतावनी भी दी है।
लेकिन अब कोरोना से बिगड़ते हालात को देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब WHO को आड़े हाथ लेते हुए चीन पर अधिक ध्यान देने का आरोप लगा दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका बड़े पैमाने पर धन देता है। ऐसा लग रहा है कि उनका चीन पर ज्यादा ध्यान है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हम डब्ल्यूएचओ पर खर्च किए जाने वाले धन पर रोक लगाने जा रहे हैं। ट्रंप पहले भी संयुक्त राष्ट्र के तहत काम करने वाली एजेंसियों को निशाने पर ले चुके हैं। डब्ल्यूएचओ के लिए खर्च किए जाने वाले कितने पैसे पर रोक लगाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि मैं यह करने जा रहा हूं।