सैमसंग के धांसू स्मार्टफोन्स पर मिल रही 3000 तक की छूट, खरीदने को लोग लगा रहे लाइनें
Samsung Galaxy A30s और Samsung Galaxy A50s फोन को भारत में कीमत में कटौती की गई है। Samsung Galaxy A50s दोनों वैरिएंट 4जीबी और 6जीबी रैम दोनों में 3,000 रुपए की कटौति मिल रही है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से फोन खरीदने पर छूट मिलने की खबर है। सैमसंग गैलेक्सी A30s की कीमत में कटौती हुई है। भारत में Samsung Galaxy A30s की कीमत में 1,000 जबकि Samsung Galaxy A50s की कीमत में 3,000 रुपए की कटौती हुई है।
₹10,000 है बजट तो इन 3 स्मार्टफोन्स का चुनाव करना होगा सही निर्णय
Samsung Galaxy A50s, भारत में Galaxy A30s की कीमत
Samsung Galaxy A50s का 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट कीमत में कटौती के बाद 19,999 रुपये में मिलेगा। इस वैरिएंट की मूल कीमत 22,999 रुपये थी, जिसका मतलब है कि कीमत में 3,000 रुपये की कटौती की गई है। इसी तरह, कीमत में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प का दाम 24,999 रुपये से घटाकर 21,999 रुपये कर दिया गया है। नई कीमतें सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, क्रोमा, अमेज़ॅन और अन्य साइटों पर उपलब्ध है। मुंबई के रिटेलर मनीष खत्री ने भी नई कीमतों को ट्वीट करते हुए संकेत दिया है कि उन्हें ऑफलाइन रिटेल स्टोर में कीमत में कटौती मिलेगी।
Redmi Note 8 Pro लेने की कर रहे हैं तैयारी तो इन तीन कमियों को जान लेना है जरूरी!
दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी A30s का 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट 15,999 रुपये की बजाय 14,399 रुपए में उपलब्ध होगा। फोन की ओरिजिनल कीमत 16,999 रुपये थी।