चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने हाल में जो Redmi 7A स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया था, वह आज यानी 11 जुलाई को पहली बार फ़्लैश सेल के लिए उपलब्ध होगा। सेल का आयोजन ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, Mi.com और मी होम स्टोर पर किया जाएगा, यहां से आप रेडमी 7A का आर्डर प्लेस कर सकते हैं।


कीमत की बात करे तो वेरिएंट 5,999 रुपये का है लेकिन अभी इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इसे मात्र 5,799 रुपये में बेचा जाएगा, इसमें 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी है। इसका दूसरा व अंतिम वेरिएंट 2GB रैम + 32GB स्टोरेज के साथ, यह 6,199 रुपये में लॉन्च किया गया था।


फोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो में दिया गया है। फ़ोन में यूजर के लिए 12MP का सिंगल रियर कैमरा सेट करके दिया है। इसके साथ LED फ़्लैश है और PDAF लेंस भी. फ्रंट में एक 5MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है. ये सेल्फी कैमरा AI फेस अनलॉक फीचर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G Volte, wifi, जीपीएस, माइक्रो युएसबी, 3.5mm ऑडियो जैक आदि सभी जरुरी फीचर हैं. Redmi 7A में 4000mAh की धांसू बैटरी 10W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

Related News