आज हम बात करने वाले हैं सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी s11 के बारे में यह फोन खासतौर पर कैमरा सेंट्रिक फोन होगा कहा जा रहा है। अगर आपको दमदार कैमरा वाला फ़ोन चाहिए तो आप ये फ़ोन ले सकते, क्योकि इस फ़ोन की कैमरा क्वालिटी इतनी दमदार है कि आपको DSLR जैसा क्वालटी इस फ़ोन में मिलेगा।

इस फोन में 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर होगा जो सैमसंग ने खुद ही बनाया है। इस फोन में पिक्सेल की तरह ही एस्ट्रोफोटोग्राफी का भी मोड दिया जाएगा इसका मतलब है कि आप अंतरिक्ष की बेहतरीन वीडियो और फोटो इस फोन के द्वारा रिकॉर्ड कर सकते हैं।

साथ ही इस फोन में आपको 5× जूम लेंस दिया जाएगा जो कि फोन की जोम रेंज को बढ़ाने में मदद करेगा इस 5× लेंस के साथ 108 मेगापिक्सल का कॉन्बिनेशन से डीटेल्स काफी बेहतरीन हो जाएंगी।

Related News