Whatsapp अपने प्लेटफॉर्म को और भी बेहतर बनाने के लिए समय समय पर कोई न कोई अपडेट लेकर आता रहता है। अब व्हाट्सएप एक और अपडेट लेकर आया है। अब आप अपनी बातचीत और माहौल के हिसाब से एनिमेटेड स्टिकर्स (Animated Sticker) भेज सकेंगे। केवल व्हाट्सएप स्टिकर्स पर ही आपको निर्भर रहने की जरूरत नहीं है।

रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp ने ब्राजील, ईरान और इंडोनेशिया में ये नया फीचर लॉन्च कर दिया है। जल्द ही भारत के यूजर्स के लिए भी ये अपडेट रिलीज कर दिया जाएगा।

WaBetaInfo के मुताबिक अब Whatsapp में थर्ड पार्टी एनिमेटेड स्टिकर पैक्स का इस्तेमाल करने की परमिशन है। यानी अब स्टिकर पैक्स को रियल टाइम WhatsApp में यूज कर सकते हैं।


Sticker Maker Studio की मदद से आप रियल टाइम में अपनी मर्जी के एनिमेटेड स्टिकर्स बना सकते हैं। इसके लिए ऐप डाउनलोड करें। फिर ऐप खोलकर जिस वीडियो का एनिमेशन चाहते हैं उसे कैमरे से रिकॉर्ड करें। ऐप तुरंत इस वीडियो का एक एनिमेटेड स्टिकर तैयार कर देगा।

Related News