रिकॉर्ड तोड़ बिक रहा Oppo का नया 5G फोन भारत में लॉन्च, कीमत 18 हजार से कम
Oppo A74 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, ये 20,000 रुपये के अंदर भारत में कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन है, ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। अगर आपका बजट 18 हजार तक का है तो आप ये फ़ोन खरीद सकते है।
Oppo A74 5G के सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये रखी गई है, लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Amazon के जरिए Oppo A74 5G खरीदने वाला ग्राहकों को चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड EMI और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 48MP का है। Oppo A74 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।