हर मामले में इस साल के बेस्ट स्मार्टफोन, बैटरी से लेकर कैमरा तक में अव्वल
साल 2020 खत्म होने को है। साल 2020 शायद ही किसी को पसंद आया होगा। बस कुछ ही दिन में यह साल भी जा रहा है। आइए कैमरा, बैटरी जैसी तमाम कैटेगरी में सबस बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
बेस्ट कैमरा फोन 2020
बेस्ट कैमरा फोन की कैटेगरी में Galaxy S20 Ultra, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max के नाम शामिल हैं। आईफोन 12 सीरीज के इन दोनों फोन में डॉल्बी विजन एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट है जो कि किसी अन्य फोन में नहीं है। इसके अलावा आईफोन 12 सीरीज की फोटो क्वालिटी भी परफेक्ट है।
बेस्ट बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन
इस कैटेगरी में दूर-दूर तक एक ही नाम है और वह नाम है Samsung Galaxy M51 का। इस फोन में 7000mAh की बैटरी है जो कि अब तक के किसी फोन में दी जाने वाली सबसे बड़ी बैटरी है। गैलेक्सी एम51 की बैटरी दो दिनों तक आराम से चलती है। फोन में सुपर एमोलेड डिस्प्ले भी है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर है जो कि एक बढ़िया गेमिंग प्रोसेसर है।