स्मार्टफ़ोन में गेमिंग का मज़ा लगभग सभी उठाना चाहते है। लेकिन गेमिंग का आनंद लेने के लिए जरूरी है कि हम ऐसा स्मार्टफोन चुने जो अधिक रैम के साथ आता हो ताकि गेम खेलते वक्त फोन हैंग ना हो। ऐसे में हम सोचते हैं कि सस्ते में हम अधिक रैम वाले स्मार्टफोन का चुनाव नहीं कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो मात्र 10,000 रुपए की कीमत में आते हैं और शानदार फीचर्स की पेशकश करते हैं। इनकी रैम भी 4 जीबी है।

1: Realme 3i क़ीमत - 9,999

डिवाइस 6.22 इंच वाटरड्राप डिस्प्ले के साथ आता है। ये MediaTek Helio P60 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। कैमरा की बात करें तो फोन में आपको 13+2 MP का ड्यूल रियर कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन कि रैम 4GB और स्टोरेज 64GB है। इसकी बैटरी 4230mAh है।

बेहद सस्ते में बिक रहे Oppo के ये 2 शानदार स्मार्टफोन, खरीदने को लोग हुए उतावले

2: Infinix Hot 8 क़ीमत - 6,999

Infinix का ये फोन 6.52 इंच वाटरड्राप डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी रैम 4GB और स्टोरेज 64GB है। डिवाइस MediaTek Helio P22 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 13+2MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh है।

Redmi K20 को मात्र 1 रुपए में खरीदने का शानदार मौका, जल्दी करें

3: Moto E6s क़ीमत - 7,999

Moto E6s में आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। यह MediaTek Helio P22 चिपसेट द्वारा संचालित है। कैमरे की बात करे तो इस फ़ोन में 13+2MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा है। इस फ़ोन में भी 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गयी है। बेहतर बैटरी बैकअप के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी है।

Related News